DURGA PUJA 2021 – 18 से कम उम्र वाले बच्चे वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर अभिभावकों पर होगी कार्रवाई – SSP जमशेदपुर

सुचना पर एस एस पी को फोन करे - 9431706480

516

18 से कम उम्र वाले बच्चे वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर अभिभावकों पर होगी कार्रवाई –  SSP

जमशेदपुर।

दुर्गा पूजा को लेकर एस एस पी डॉ  एम तमिल वाणन  ने स्पष्ट कहा है कि 18 वर्षो से कम उम्र वाले बच्चे वाहन चलाते समय़ पकड़े जाने पर अभिभावक पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एस एस पी ने इस सबंध में बयान जारी किया है। एस एस पी ने दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए शहरवासियों कहा हैं कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए अपने या अपने परिवार के सुरक्षा में ध्यान रखते हुए तीन महत्वपूर्ण बातें को याद रखेंगे। जिसमे कोरोना महामारी को लेकर दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड सरकार का गाईड लाईन को जरुर पालन करे। उन्होनें बताया कि घरों से जरुरत पड़ने पर ही निकले। मास्क जरुर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करे। उन्होने बताया कि सभी माता –पिता या अभिभावक से अनुरोध है कि 18 साल से कम उम्र वाले बच्चो को बाईक या कार न चलाने दे। क्योकिं शहर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान वाहन चैंकिग भी किया जाएगा। इस दौरान पकड़े जाने पर बच्चो के साथ उनके माता –पिता और बच्चों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और सोशल मिडिया में कोई भी धार्मिक भावना पोस्ट को लाईक या शेयर न करें।और अफवाह पर ध्यान ने दे।यदि किसी प्रकार की सुचना आपको मिलती है तो डायल100 या सबंधित थाना प्रभारी को दे।यदि कार्रवाई नही होती है तो एस एस पी जमशेदपुर(9431706480) सुचित करे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More