सोनम कुमारी
दुमका।
तीन दिनों से घर से लापता नौवीं कक्षा की छात्रा 16 वर्षीय स्मृति कुमारी की लाश गुरूवार को घर के समीप एक कुंआ से बरामद हुई है । स्मृति की लाश बरामद होने के बाद परिजनों समेत आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। शहर के शिवपहाड़ नागपथ मुहल्ले की रहने वाली स्मृति अपने घर से 6 सितम्बर की शाम मार्केट जाने की बात कहकर निकली और उसके बाद से लापता हो गयी। परिजनों द्वारा उसी दिन से स्मृति की खोजबीन की जा रही थी। अचानक उसकी लाश कुंआ से मिलने के बाद परिजनों में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। स्मृति के भाई लाली कुमार ने बताया कि स्मृति कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है। वह काफी सुलझी हुई लड़की थी और पढ़ने में काफी तेज थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टाउन थाना पुलिस पहुचकर लाश को कब्जे में कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।