जमशेदपुर : झारखंड में दो सीटों पर होनेवाले विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही जनता दल (यू) ने दुमका सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा कि बेरमो में बेशक भाजपा अपना प्रत्याशी उतारे, लेकिन दुमका सीट पर जदयू का प्रत्याशी ही होना चाहिये. इस बावत उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की है तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को भी जानकारी दे दी है. श्री मुर्मू आज अपने कदमा स्थित आवास में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अगर दोनों सीटों पर भाजपा-जदयू मिलकर चुनाव लड़े तो दोनों ही प्रत्याशी विजयी होंगे, वर्ना दोनों की हार निश्चित है. गत 2019 के विस चुनाव अलग-अलग चुनाव लडऩे का नतीजा यह हुआ कि 28 सीटों में से 26 सीटों पर भाजपा की हार हुई. इसके अलावा दुमका की पूर्व भाजपा विधायक डा. लुईस मरांडी पर भाजपा दांव लगाना नहीं चाहती तथा बाबूलाल मरांडी भी वहां से चुनाव लडऩे के भाजपा के आग्रह को नकार दिया है. ऐसी स्थिति में भाजपा-जदयू मिलकर लडऩा ही उपाय है. संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह, महमंत्री अंजली सिंह भी मौजूद थीं.


बिहार में फिर बनेगी सरकार
श्री मुर्मू ने दावा किया कि बिहार विस चुनाव में एनडीए की जीत होगी और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पुन: मुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि बिहार में और कोई विकल्प ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देगी तो वे जरुर बिहार जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
पहले होनी चाहिये थी घोषणा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार द्वारा रामेश्वर मुर्मू की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा किये जाने पर कहा कि सरकार अगर यह कदम पहले उठाती तो और कारगर होगा. हत्या हुए 100 दिन बीत चुके हैं और सबूत नष्ट होने की संभावना जताई जा रही है.