

सोनम कुमारी

दुमका।
केंद्र सरकार की घोषित आय योजना के तहत मंगलवार की दोपहर देवघर से सहायक आयुक्त के नेतृत्व में आई 12 सदस्यीय टीम ने शहर के बाबूपाड़ा मेंचल रहे तीन चिकित्सकों के क्लीनिक सह आवास का सर्वे किया गया। इस दौरान संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। सहायक आयकर आयुक्त बीके सिंह के नेतृत्व में टीम तीन बजे सबसे पहले नारायण आर्थो नाम से निजी क्लीनिक चलाने वाले डा. संजय लाल दास के यहां पहुंची। साथ ही दूसरी टीम समीप ही संजीवनी मेटरनिटी एंड सर्जिकल हेल्थ सेंटर चलाने वाले डा. अरविंद कुमार और गीतम चैरसिया के क्लीनिक में पहुंची। दोनों पति पत्नी
है। दोनों जगह एक ही साथ कागजों की जांच शुरू की गई। जांच देर रात तक चलेगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि धनबाद से प्रधान आयकर आयुक्त ललित मोहन पांडे और देवघर के अपर आयुक्त सौमित्य दास गुप्ता के निर्देश पर यह सर्वे किया जा रहा है। बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत सभी को अघोषित
संपत्ति का ब्यौरा देना है। दुमका में प्रशिक्षण देने के बाद लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जांच में यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि तीनों डाक्टरों ने संपत्ति घोषित की है या नहीं। अगर पिछले साल नहीं की
होगी तो प्रावधान के तहत टैक्स लिया जाएगा और इस साल नहीं की होगी तो 45फीसद जुर्माना भी लिया जाएगा। अभी हर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। देररात तक सर्वे चलेगा। जांच पूरी होने से पहले कुछ बताना आसान नहीं है। जांच में निरीक्षक हेमंत कुमार समेत करीब एक दर्जन पदाधिकारी शामिल थे।
