जमशेदपुर।
कोविड -19 का सक्रमण अब ख़ड़गपुर का डिवीजनल कार्यलय भी पहुंच गया है। उसी को लेकर ख़ड़गपुर का डी आर एम कार्यलय और कट्रोलर कार्यलय को भी बंद कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के कार्यलय ने आदेश जारी कर दिया है।
दोनो कार्यलय 29 जुलाई से लेकर 31 जूलाई तक बंद रहेगा। इस दौरान कार्यलय का पुरी तरह सैनेटाईजर किया जाएगा।
Comments are closed.