
रांची : कोग्रस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर बैठक की और महा गठबंधन को लेकर विचार विमर्श किया ।उन्होने कहा झारखण्ड मे लोकसभा चुनाव के दौरान हमारा रिस्ता और महा गठबंधन बना रहेगा उन्होने कहा साटो का बटवारा और गठबधन पुराने फॉर्मूले के आधार पर ही होगा इसको लेकर उन्होने कहा इस संबध में अन्य दलो के नेताओ के साथ बैठक होगी उसके बाद और कोई भी फैसला किया जायेगा । पार्टी की केन्द्रिय समिति की बैठक में हेमंत सोरेन ने कहा था कि सीटो का बंटवारा 30 जुन तक कर दिया जायेगा लेकिन अभी कुछ ऐसा नही हुआ है।
Comments are closed.