
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,4 मई
जमशेदपुर के बोङाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में एक छात्र का शव बरामद किया गया है ।छात्र की पहचान साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी के रहनेवाले किशन कुमार के रुप मे की गई है ,पुलिस ने शव के अपने कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है इधर इस मामले में किशऩ कुमार के भाई संजय सिह के बयान पर हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।किशन कुमार के भाई ने बताया कि 2 मई को उसका छोटा भाई सुबह घर से किताब लाने के नाम पर घर से निकला था जब वह वापस नही लौटा तो काफी खोजबीन की गई नही मिला तो सीतारामडेरा मे भाई की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई गई भाई ने बताया था कि वब बारीडीह स्थित कोई बुच्चु के घर गया हुआ था जब वहाण पहुँचे तो पता चला कि वहा भी नही आया है.आज दोपहर को बोडाम थाना से फोन आया है कि डिमना लेक से एक शव बरामद किया गया है वहाँ गया तो देखा कि शव उसके भाई की है उन्होने कहा कि उसके भाई की हत्या साजिश के तहत कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव के अपने कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है ।और जाँच मे जुट गई है.
Comments are closed.