सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक बैठक में आगामी 30 मार्च शनिवार को साकची धालभूम क्लब में (अग्रसेन भवन के सामने) राजस्थान स्थापना दिवस समारोह मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साकची शिव मंदिर में रविवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष उमेश शाह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समारोह में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृत्य एवं गीतों) का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान से कलाकारों को आमंत्रित किया गया हैं। समाज की महिलाओं द्धारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। महिलाओं के लिए गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई देगी। राजस्थान स्थापना दिवस पर जिला से मारवाड़ी समाज के लगभग दो हजार से अधिक लोग जुटेंगें। समाज के सभी सदस्यों को जोड़ने और समारोह में शामिल होने के लिए प्रति घर से 200 रूप्ये का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान दिवस मारवाड़ी समाज के लिए गौरवमय एवं समारोहपूर्वक मनाये जाने के लिए प्रेरित करता है, क्योंकि 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर वृहत्त राजस्थान संघ बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है। राजस्थान दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित किए जाएगें, जिसमें मारवाड़ी समाज के सभी लोग सादर आमंत्रित है। बैठक में प्रमुख रूप से सुशीला खीरवाल, ममता मुरारका, रानी अग्रवाल, अंजु अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, दीपक पारीख, अशोक मोदी, सुनील देबुका, सत्यनारायण अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, पंकज छावछरिया, सुनील रिंगसिया, प्रकाश शर्मा, शंकर लाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पीयूष गोयल एवं विजय अग्रवाल आदि मौजूद थे। अंत में जिला महामंत्री अशोक मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Comments are closed.