देवघर ।
सारठ थाना क्षेत्र के केंचुआबांक में आज सुबह तड़के करीब 4:00 बजे के करीब तेज गति से आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही जहां 5 लोगों की मौत हो गई।वहीं 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंचकर घायल लोगों को बस से बाहर निकाला।बताया गया है सभी दुमका में आयोजित जेएमएम की रैली से लौट रहे थे।
घटना सारठ थानांन्तर्गत सारठ-पालोजोरी मुख्य पथ हुई।मृतकों में तीन महिला,एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान भी हो गयी है। सभी मृतक मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत बाघमारी गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।बस दुमका में जेएमएम की रैली से लौट रही थी।जरमुंड़ी विधायक बादल पत्रलेख,पूर्व मंत्री हाजी हूसेन अंसारी पहुँचे सारठ हॉस्पिटल और घायलों को बेहतर इलाज के लिए कुछ को देवघर भेजे हैं।
Comments are closed.