देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड के पास एक अर्धनिर्मित मकान से तीन युवकों की लाश बरामदगी के बाद एसपी अश्विनी सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि तीनों युवकों की हत्या हुई है। वहीं पुलिस अब फिंगर एक्सपर्ट, टैक्निकल एक्सपर्ट और डॉग स्क्वैड की मदद से मामले की जांच में जुट गई है। एसपी ने यह भी बताया कि घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर एक लावारिश मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड के पास सुनसान इलाके के एक अर्धनिर्मित मकान से तीन युवकों का शव मिला था। शव के बगल में एक पिस्टल भी रखा हुआ पाया गया है। तीनों शव एक दूसरे के बगल में रखा हुआ है।
