देवघर।
लॉकडाउन के वजह से हमारी सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस के जवान, पुलिस अधिकारी दिन-रात एक करके सेवा भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं। ठीक वैसे ही पुलिस प्रशासन को भी विभिन्न वर्ग के लोगों एवं संस्थानों द्वारा सहयोग दिया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज न्यू चित्रावली के संचालक द्वारा उपलब्ध कराये गए 20 पीपीई किट को फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर के उपाध्यक्ष की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे को सपर्पित किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार देवघर के विभिन्न समाज सेवी व संस्थान आगे आकर अपने कोरोना वारियर्स की मदद कर रहे हैं, वह वाकई सराहनीय और अभिनंदन योग्य है।
Comments are closed.