
श्रावणी मेला 2016 में कुल 35 लाख कांवरियों ने किया बाबा का जलार्पण
मेला में कुल 2.5 करोड़ से अधिक की हुई आय
आज दिनांक-17.08.2016 को आर मित्रा उच्चविद्यालय परिसर में निर्मित मीडिया सेंटर में श्रावणीमेला से संबंधित चौथी और अंतिम साप्ताहिक प्रेस वार्तासम्पन्न हुई। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि श्रावणी मेला 2016 में इस साल 35 लाख के करीब कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया, जलार्पण करने वालों में पुरुषों की संख्या 1866267 और महिला कावरिया 758890 रही। जो 2014 के आंकड़े के हिसाब से 8 लाख अधिक है। वही बाबा मंदिर की आय की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि इस साल कुल आय 27288548 रुपये के साथ 10.500 ग्राम सोना भी बाबा को चढ़ाया गया। वही सावन के अंतिम दो तीन दिनों में कांवरियों की संख्या में कमी आयी लेकिन यह कमी भादो माह में पूरी होने की संभावना है। उपायुक्त ने श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए देवघरवासियों के साथ अधिकारी, पदाधिकारी, स्वंय सहायता समूह और पत्रकारो को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होने लोगों से ऐसे ही सहयोग की अपील भी की। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि इस साल हुई मेले की कमियों को आने वाले श्रावणी मेला से पहले तक पूरा कर लिया जायेगा ताकि अगले साल के श्रावणी मेला में इस साल से भी बेहतर सुविधा कांवरियों को मिल सके।
जिले की पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि इस साल का मेला हर मामले में सफल रहा, जिले में किसी भी तरह की कोई घटना नही हुई। उन्होने बताया कि सभी अधिकारियों ने 12 घंटे से अधिक के शिफ्ट में काम कर कांवरियों का सहयोग किया। पुलिस अधीक्षक ने सफलता का श्रेय सभी सुरक्षा बलों पुलिस अधिकारियों के साथ कांवरिया बंधुओं को भी दिया जिन्होने सुरक्षा बलों का सहयोग कर मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।
संवाददाता सम्मेलन में दीपक पांडे, एसडीपीओ, प्रशिक्षु आईएएस आदित्य रंजन, अशोक कुमार सिंह डीएसपी मधुपुर, बिन्देश्वरी झा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे।
Comments are closed.