देवघर -बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के साथ बारात रुट लाइन में मुकम्मल सुरक्षा देने की पुख्ता तैयारी:- उपायुक्त
देवघर।
महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों-लाख की संख्या मे श्रद्धालुओं का आगमन बाबा नगरी में होता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है, परन्तु कभी कभी असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर जली हुई सिगरेट-बीड़ी वगैरह पीते है और इधर-उधर फेंक देते हैं। ऐसे मे दुकानों या अन्य चीजों मे आग पकड़ने की संभावना बनी रहती है।
अतः इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा द्वारा पुलिस लाइन के जवानों के बाद मंदिर कर्मियों को आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा हैं।
इस कड़ी में बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन की छत पर अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा द्वारा आग पर काबू पाने के विभिन्न विधियों के साथ भीड़ वाले स्थान में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण, गैस सिलेंडर, शॉर्ट सर्किट आदि से लगने वाले आग पर काबू पाने के तरीकों की जानकारियों के साथ भौतिक परीक्षण कर प्रशिक्षित किया गया।
इसके अतरिक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटे और बड़े अग्निशामक वाहन की उपलब्धता बाबा मंदिर, शिव बारात रुट लाइन के साथ अन्य चिन्हित स्थलों पर सुनिश्चित की गई है।
==================
Comments are closed.