
वरीय सवाददाता.जमशेदपुर.27 मार्च ,
जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करने वाले ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी फजल अहमद व बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार मिथलेश दास का नामांकन रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. अमिताभ कौशल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। कार्यालय सभागार में डीसी ने कहा कि फजल के नामांकन में कई कमियां थीं।

उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया और केवल एक प्रस्तावक ही दिया। टीएमसी झारखंड में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं है, ऐसी स्थिति में 10 प्रस्तावक की आवश्यकता थी। खान के नामांकन पत्र के साथ शपथ- पत्र नहीं था। नामांकन पत्र की प्रारंभिक जांच के बाद के तुरंत खान को नोटिस जारी कर 3.00 बजे के अंदर शपथ -पत्र देने को कहा गया, लेकिन वे निर्धारित समय में शपथ -पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। इतना ही नहीं खान ने टीएमसी उम्मीदवार होने के संबंध में जो फॉर्म ए और बी दिए थे, उसमें खान का नाम ही नहीं था।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मिथिलेश दास की ओर से दाखिल नामांकन पत्र में जिन 10 प्रस्तावकों के नाम दिए गए थे। उनके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी कि वे किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हैं और उनका मतदान क्रमांक क्या है। साथ ही संपत्ति और आपराधिक मामलों के संबंध में शपथ -पत्र भी नहीं दिया गया था। दास ने दोपहर 2.31 बजे नामांकन किया था। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर 3.00 बजे तक शपथ- पत्र पेश करने को कहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। इसलिए उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया। डीसी ने कहा कि इन दोनों प्रत्याशियों की ओर से नामांकन- पत्र लेते समय जमा की गई जमानत राशि वापस कर दी जाएगी।
Comments are closed.