जमशेदपुर।
समाहरणालय परिसर में आज उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें कोषांगों के गठन एवं चुनाव संबंधी अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई… उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगदान देने का निर्देश दिया साथ ही नोडल पदाधिकारियों को कोषांगों को क्रियाशील करते हुए चुनाव से संबंधित कार्यों में लगने को कहा… मतदान कर्मियों का डाटाबेस बनाने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराए गए न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का जिलास्तर पर एक कोर टीम बनाकर भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया… दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प के के साथ-साथ सभी मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया… मतदान केन्द्रों का फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश उपायुक्त ने दिए… उपायुक्त ने कहा कि मॉडल पोलिंग बूथ की संख्या का भी निर्धारण कर लें… वहीं प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों हेतु मास्टर ट्रेनर की उपलब्धता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल आदि के संबंध में प्रतिवेदन देने को कहा गया… वाहनों के आकलन के साथ-साथ सुगम पोर्टल पर अपडेट कराने का निर्देश उपायुक्त ने वाहन कोषांग से संबंधित पदाधिकारी को दिए…इसके अतिरिक्त मैनपावर मैनेजमेंट, ईवीएम मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, मॉडल कोड कंडक्ट, चुनाव में खर्च की मॉनिटरिंग, SVEEP/VAF, लॉ एंड ऑर्डर, मीडिया मैनेजमेंट, ऑबजर्वर्स, कंपलेंट मैनेजमेंट, अप्रवासी मतदाताओं से बातचीत संबंधी विभिन्न कोषांगों के क्रियाकलापों पर उपायुक्त ने विचार विमर्श किए… इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अपर आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम, अनुमंडल पदाधिकारी-घाटशिला, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
Comments are closed.