जमशेदपुर -उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैक के लूट पाट के मामले में तीन गिरफ्तार

93

जमशेदपुर
परसूडीह क्षेत्र में बीते 21 मई को उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैक के हुए लूट पाट के मामले का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले में पांच अपराधियो में तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो इस मामले को दो अन्य आरोपी राउलकेला जेल में डकैती लूट कांण्ड आर्म्स एक्ट में बंद है। सोमवार को अपने कार्यलय में सिटी एस पी प्रभात कुमार नें संवाददाता सम्मेलन कर पुरे मामले की जानकारी दी ।
सिटी एस पी प्रभात कुमार ने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैक के लूट पाट की घटना के मामाले में डी एस पी (मुख्यालय) आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किय़ा गया । टीम ने प्रोफेशनल ढंग से कार्य करते हुए संलिप्त अपराधकर्मी जादूगोड़ा के समीर दास. बागबेड़ा के संजीव मिश्रा और पालमू के विजय कुमार चन्द्रवंशी को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बाईक. घटना के समय उपयोग किया गया हेलमेट, 1 पिस्तौल. 1 जिंदा गोली. 03 मोबाईल. ,8 सीम एवं छोटा कैश बॉक्स को बरामद किया गया। एस पी सीटी ने कहा कि इस मामले में दो अन्य अभियू पश्छिम बंगाल के मेदिनीपूर जिले के भागवानपूर थाना के शेख चांद उर्फ रैजूल और तलमू के अनन्त कुमार जेना शामील है । लेकिन फिलहाल दोनो राउलकेला जेल में डकैती लूटकांड आर्म्स एक्ट में बंद है। इन दोनो को भी पूलिस रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More