
खेल डेस्क,28 मार्च
अमित मिश्रा (तीन विकेट) और आर. अश्विन (दो विकेट) की किफायती गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच हुई 100 रन की साझेदारी की बदौलत ग्रुप-2 के अपने तीसरे लीग मुकाबले में इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। टीम के लिए सबसे किफायती रहे अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंडिया के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9 गेंद शेष रहते 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान धोनी ने विजयी छक्का लगाया। विराट कोहली 57 रन और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 22 रन पर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफ मुर्तजा और अल अमीन हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाए।