Coromandel Express Train Accident Update :कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कई ट्रेनें रद्द , यहां देखिए पूरी लिस्ट

177

रेल खबर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने के बाद हुए हादसे में कम से कम 200 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 350 घायल हो गए।गाड़ी संख्या 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे  गाड़ी संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। इस हादसे के कारण इस रूट पर चलने वाली 18 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसल कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया हैं।

इसे भी पढ़ें :- Coromandel Express Train Accident Update : हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोच पटरी उतरने के कारण बगल से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार  

रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

-गाड़ी संख्या 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस (दो जून, 2023)
-गाड़ी संख्या12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वैया टर्मिनल एक्सप्रेस (दो जून, 2023)
गाड़ी संख्या 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल (दो जून, 2023)
-गाड़ी संख्या 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (दो जून, 2023)
-गाड़ी संख्या 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस (दो जून, 2023)
– गाड़ी संख्या 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल (दो जून, 2023)
-गाड़ी संख्या 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस (दो जून, 2023)
-गाड़ी संख्या 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस (भुवनेश्वर से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (पुरी से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (हावड़ा से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या  12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस (पुरी से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस (शालीमार से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12892 पुरी-बांग्रीपोसी एक्सप्रेस(पुरी से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12891 बांग्रीपोसी-पुरी एक्सप्रेस (बांग्रीपोसी से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (पुरी से 03.06.2023)
गाड़ी संख्या 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस (चेन्नई से 03.06.2023)
-गाड़ी संख्या 12509 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी (बेंगलुरु से 02.06.2023)

इसे भी पढ़ें :- Coromandel Express Train Accident Update : हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोच पटरी उतरने के कारण बगल से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार  

मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेन 

गाड़ी संख्या 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस (02.06.2023) भाया, टाटा
गाड़ी संख्या 22873 दीघा-विशाखापटनम एक्सप्रेस (02.06.2023) भाया . टाटा

गाड़ी संख्या18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस (02.06.023) भाया, टाटा 
गाड़ी संख्या 22817 हावड़ा-मैसूरू एक्सप्रेस (02.06.2023) भाया, टाटा
गाड़ी संख्या12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (01.06.2023 को निकली यह ट्रेन टाटा-केंदुझारगढ़ के रास्ते चलेगी)
गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (एक जून को चली यह ट्रेन टाटा-केंदुझारगढ़ के रास्ते चलेगी)
गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस (तीन जून को वाया जाखापुरा-जरोली चलेगी)

 

आंशिक यात्रा समाप्त होने वाली ट्रेंन 

-08415 जालेश्वर-पुरी स्पेशल (जालेश्वर से तीन जून को खुलने वाली यह ट्रेन जालेश्वर के बजाय भद्रक से खुलेगी)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More