जमशेदपुर। बुधवार को साकची शहीद चैक पर कांग्रेसियों द्धारा पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आंतकवादी घटना के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया। साथ ही मुर्दाबाद लिखकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीर भी पुतला में लगा रखी थी। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्दं शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुए पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेसियों द्धारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि भारत ने 44 जवानों को खोया है। हम इस घटना को देशवासी नहीं भूल सकते। शहीदों की शहादत को शत-शत नमन है। सभी ने एक स्वर से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश साहू, पार्वती शर्मा, अब्दुल वाहिद अंसारी, एसआरके कमलेश, सुरेंद्र शर्मा, दीपक गुप्ता, मनप्रीत सिंह, नरेश लोहार, चंद्रशेखर साहू, साहिल राम, अजय मछुआ, संजू पप्पू आदि शामिल थे।
Comments are closed.