
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन क्रांति सिंह सह प्रभारी जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई। धरना में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बिजय खॉ शामिल हुए।
जमशेदपुर के बारीडीह, टिनप्लेट, गोलमुरी क्षेत्र में सड़क चौड़ी करण के दौरान दुकानदारों को विस्थापित कर दिया गया। जिससे उनका रोजगार समाप्त हो गया। सरकार सड़क चौड़ी करण का कार्य सम्पन्न करें परन्तु विस्थापित होने वाले दुकानदारों को उचित स्थान पर बसाने का योजना भी तैयार रखें। विस्थापन के कारण जमशेदपुर की स्थिति दिन व दिन बदतर हो रही है। आये दिन लोगों को कोई न कोई बहाना बना कर विस्थापित किया जाना बंद किया जाए।

2. पुराना कोर्ट परिसर में वेंडर, टाईपराईटर, मोहरी, डीडराईटर, चाय दुकान, नास्ता दुकान वालों को जीवकोपार्जन हेतु बसाया जाए। जिससे उनका परिवारिक ताना बाना सुचारु चल सके।
उक्त मांगो को ले कर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल उपायुक्त के अनुपस्थित में अपर उपायुक्त महेश्वरी प्रसाद से मिला तथा दुकानदारों, वेंडरों के समस्याओं को जनहित में रखा। इस पर अपर उपायुक्त महोदय ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
धरना कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने किया।
धरना कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बिजय खॉ, क्रांति सिंह सह प्रभारी जमशेदपुर पूर्वी वि स, रियाजुद्दीन खान प्रदेश कोऑडिनेटर अनुशासन, राकेश तिवारी प्रवक्ता कोल्हान, धर्मेन्द्र सोनकर कोल्हान कोऑडिनेटर ओ बी सी विभाग,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू ,संजय चौधरी,अशोक सिंह साकची, अपर्णा गुहा, सीताराम चौधरी, देव शरण सिंह, गुरदीप सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, अंसार खान, ज्योत्सना सरदार, व्युटी तिवारी मुख्य संगठक सेवादल, राज किशोर प्रसाद, सुरेन्द्र शर्मा, दिपक गुप्ता, सन्नी सिंह, अजितेश उज्जैन, हाजी अब्दुल लतीफ, मो बाबु खान, मनोज कुमार, कामरेड मोहन लाल दास, किशन वर्मा, इमतेयाज, बुलबुल, जयदेव विश्वास, विकास कुमार
Comments are closed.