बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा दहेज़ प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान को संकल्पबद्ध संस्था समाधान द्वारा पांचवें सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर है। रविवार शाम सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में संस्था ने विवाह समारोह के लिए चयनित सभी पंद्रह जोड़ों और उनके माता-पिता एवं अभिभावकों संग परिचय बैठक संपन्न की। इस दौरान आयोजन में सक्रिय योगदान देने वाले वोलेंटियरो कि भी मौजूदगी रही। बैठक की अध्यक्षता संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़ीरवाल ने किया तथा संचालन संस्था के महासचिव अंकित आनंद ने किया। बैठक के दौरान महासचिव अंकित आनंद ने कहा कि बीते चार वर्षों में कुल 56 जोड़ों की भव्य शादी करवा चुकी संस्था इसबार भी भव्य आयोजन पूर्वक पंद्रह बेटियों का विवाह संपन्न कराएगी। वैवाहिक समारोह के लिए तैयारियाँ जोरों पर है। बैठक के दौरान चयनित पंद्रह जोड़ें एवं उनके अभिभावकों से संस्था के सदस्यों का परिचय कराया गया। इस दौरान चयनित पंद्रह जोड़ों के वैवाहिक परिधानों की मापी टेलरों के माध्यम से कराई गयी। वहीं वैवाहिक आयोजनों के लिए निर्धारित मानदंडों के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बताया कि 16 नवंबर को हल्दी, मेहंदी एवं संगीत की रस्म अदायगी होगी और 17 नवंबर को बारात के बाद भव्य सामूहिक विवाह सुसंपन्न कराई जाएगी। बताया कि छठ महापर्व के बाद अंतिम चरण की तैयारियाँ ज़ोर पकड़ेगी। संस्था की वरीय सदस्य गीता वगाडीया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विशेष रूप से कुलजीत सदाना, मधु प्रसाद, डॉ. नीलम सिन्हा, बीना अरुण ख़ीरवाल, अमिता महेंद्रू , अंकित आनंद, सुनीता सचदेव, किरण साव, अनिता विभार, कमलेश विभार, गीतांजलि, सोनिया साहू, लतिका, पंकज विभार, राकेश बारीक समेत वैवाहिक आयोजन में सहयोग करने वाले पचास से अधिक सहयोगियों समेत चयनित जोड़ें एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।
Comments are closed.