
जमशेदपुऱ।

विगत दो दिनो से मुख्यमंत्री रघुवर दास के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र बिरसानगर मे चल रहा जिला प्रशासन के द्रारा चलाया जा रहे अतिक्रमण हटाओ के विरोध में काफी संख्या में बस्ती वासी एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के आवास का घेराव करने पहुंचे। वही सी एम के आवास के घेराव के सूचना पर काफी संख्या पुलिस बल सी एम आवास के पास तैनात किया गया था। वही इस कारण साकची –बारीडीह सड़क घंटो जाम रहा। हालाकि सी एम आवास का घेराव करने जा रहे लोगो को एग्रिको गोलचक्कर के पास ही पुलिस के द्रारा रोक लिया गया । बाद में सी एम कार्यलय के आप्त सचिव मणिद्र चौधरी के हस्तक्षेप और आश्वसन के बाद सभी बस्ती वासी वहां से हटे। इस दौरान बस्तीवासियो के साथ झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अभय सिह और कॉग्रेसीनेता आनन्द बिहारी दुबे भी साथ मौजुद थे।
दरअसल इधऱ कई दिनो से बिरसानगर में प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाले घर बनना है। उसके लिए बिरसानगर में जमीन चिह्नीत किया गया। उस जमीन को अतिक्रमीत करके कई घर बना लिए गए है। उन घरो को पिछले दिनो चिह्नीत किया गया था। उसी क्रम में दो दिन से जिला प्रशासन के द्रारा वहा पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत घर तोडा जा रहा है। जिसके विरोध में पिछले दिनो एक महिला के द्रारा किया गया था. बाद मे पुलिस के द्रारा सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में जेल भेज दिया गया था। वही इस मामले मे उसकी बेटी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस घटना के बाद दो दिन पहले स्थानिय कुछ माहिसा सी एम आवास मे आ कर आई थी। वहां पर माहिलाओ को सी एम के आप्त सचिव मणिन्द् चौघरी ने आश्वसन दिया था कि उनलोगो को आवास नही टुटेगा। लेकिन फिर भी कल जिला प्रशासन के द्रारा उनके आवास को तोड़ दिया गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगो ने आज मुख्य़मंत्री का आवास के घेरने पहुंचे थे। लेकिन इन लोगो को एग्रिको गोलचक्कर के पास ही रोक लिया गया ।
Comments are closed.