विभागीय निदेशक द्वारा चिन्हित 8 जगहों का किया गया स्थलीय निरीक्षण*
जमशेदपुर
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरूआत जल्द ही जमशेदपुर से किया जाना है। इसी क्रम में आज निदेशक- खाद्य आपूर्ति विभाग, झारखंड, रांची श्री संजय कुमार द्वारा जमशेदपुर का दौरा किया गया एवं योजना के शुभारंभ की तैयारियों के मद्देनजर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के साथ बैठक किया गया। बैठक के पश्चात उक्त योजना हेतु चिन्हित जगहों को सत्यापित करने हेतु पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। निदेशक द्वारा शास्त्रीनगर रोड स्थित अन्नामृता फाउंडेशन के सेंट्रल किचन का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के संचालन हेतु चिन्हित स्थान निम्नवत हैं-*
1. *सोनारी- सामुदायिक भवन के सामने रोड के दूसरी तरफ शेड के पास*
2. *कदमा- सब्जी बाजार पार्किंग*
3. *बिष्टुपुर- जेएनएसी पार्किंग, चूना बाबा मजार के निकट*
4. *साकची- आई हॉस्पिटल के निकट पार्किंग में*
5. *जुगसलाई- रेलवे स्टेशन के मेन रोड स्थित गेट के निकट कैनरा बैंक एटीएम के फुटपाथ *पर*
6. *सिदगोड़ा- बारीडीह चौक पार्किंग*
7. *बर्मा माईन्स- दुर्गा मैदान, ऑक्सीजन कंपनी चौराहे के निकट*
8. *मानगो- डिमना चौक में हाईवे के किनारे शेड के पास*
गौरतलब है कि माननीय मंत्री खाद्य आपूर्ति विभाग श्री सरयू राय द्वारा प्रेस वार्ता कर इस योजना के शुभारंभ के संबंध में घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत मात्र 10 रूपए में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन आम जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। FSSAI के मानक के आधार पर भोजन की गुणवत्ता, कैंटीन की साफ-सफाई, एवं खाना बनाने तथा परोसने वालों का आचरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के शुभारंभ को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में है, जल्द ही इस योजना की शुरूआत की जाएगी।
Comments are closed.