
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर,29 मार्च
बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशासी योगेंद्र प्रसाद की पुस्तक ‘झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर-सरायकेला छऊ’ का विमोचन किया गया तो इसके साथ श्रीकला पीठ, सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य से समां बांध दिया।
छऊ नर्तकों ने सुबह से शाम को अपनी कला से जीवंत कर दिया, वहीं बरसात में नायक-नायिका के मिलन को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम को छऊ गुरु पद्मश्री मंगला प्रसाद महंती ने भी संबोधित किया, जबकि सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने कहा कि उनका परिवार न केवल सरस्वती की पूजा करता है, बल्कि छऊ के प्रोत्साहन व संवर्द्धन में सक्रिय भागीदारी भी निभाता है। लेखक योगेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में पुस्तक की परिकल्पना पर प्रकाश डाला, जबकि तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ. नर्मदेश्वर पांडेय व साहित्यकार डॉ. बच्चन पाठक सलिल ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत की। इस मौके पर रानी अरुणिमा सिंहदेव भी उपस्थित थीं, जबकि कार्यक्रम का संचालन कल्याणी कबीर व धन्यवाद ज्ञापन मंजू ठाकुर ने किया।
Comments are closed.