राजकुमार सिन्हा,चाण्डिल,29 अप्रैल
चाण्डिल थाना क्षेत्र के मकलुकोचा मे पिकअप वैन अनिय़त्रित होकर पलट जाने से उसमे सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए सभी घायलो का इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है .जिसमे तीन घायलो की गंभीर हालात बनी हुई है .बताया जाता है कि चाण्डिल थाना क्षेत्र के दलमा पहाङ वाले रास्ते से चाण्डिल की ओर जा रही थी कि अचानत मकलुकोचा के पास चालक से गाङी अनिय़ंत्रित हो गया और पलट गया.जिसमे उसमे सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि आघे दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए
Comments are closed.