Chaibasa :संजय गांधी की76वीं जयंती कांग्रेस भवन में बनाई गई
संजय गांधी को बताया युवाओं का शक्तिपुंज एवं प्रेरणा स्रोत- अध्यक्ष चंद्रशेखर दास
चाईबासा।जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस भवन में संजय गांधी जी की 76 वी जयंती स्वर्गीय संजय गांधी के चित्र पर फूल माला एवं पुष्प श्रद्धांजलि स्वरूप अर्पित की गई, इस अवसर पर वक्ताओं ने संजय गांधी को युवाओं का शक्तिपुंज बताया, स्वर्गीय गांधी की प्रेरणा से कई युवा देश को दशा और दिशा देने के लिए राजनीति मैं अपनी कैरियर को छोड़कर शामिल हुए थे, राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिए संजय गांधी ने पांच सूत्री कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया उनके द्वारा चलाया गया कार्यक्रम परिवार नियोजन और दहेज प्रथा उन्मूलन आज देश की जरूरत की हकीकत बन गई है, मारुति उद्योग की स्थापना में इनका योगदान अतुलनीय है, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रजक, जितेंद्र नाथ ओझा,विश्वनाथ तामसोय, शंकर बिरुली,नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष दीकु सवैया, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष साकारी दोंगो, हाट- गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश लागुरी, यूथ जिला महासचिव मोहम्मद सलीम, मोहन सिंह हेंब्रोम, कैरा बिरुवा ,डॉ कांति प्रकाश, लाल मोहन दास, दानिश हुसैन ,राणा बॉस, नारायण निषाद, रितेश तामसोए, ब्लू दास, काजल गोराई, विजय सिंह तूबीड,पुस्तम पुर्ती,सुशील दास एवं अन्य कांग्रेसी जन शामिल हुए
Comments are closed.