Chaibasa News : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन द्वारा सामूहिक ध्यान का आयोजन

165

चाईबासा।बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ झारखंड व जी एम सी के एस प्राणिक हीलिंग सेंटर चाईबासा द्वारा शुक्रवार को पिलाई टाउन हॉल चाईबासा में शाम 4:00 बजे से शाम सामूहिक ध्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रानू और महिला समिति की अध्यक्ष  कविता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वर्ष के 12 पूर्णिमा में से यह वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण पूर्णिमा में से एक है। ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध के जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाएं: उनका जन्म, ज्ञान प्राप्ति और उनकी मृत्यु इसी दिन हुई थी। प्राणिक हीलिंग चाईबासा सेंटर की संचालिका सुलेखा साव ने सामूहिक ध्यान व बुद्ध पूर्णिमा की महत्ता के बारे में बताया और लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की सलाह दी। शहर से लगभग 500 लोगों ने सामूहिक ध्यान में भाग लिया। ध्यान के बाद लोगों को असीम शांति और दिव्य सुख की अनुभूति हुई। प्राणिक हीलिंग संस्थान के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया। साथ ही सुलेखा साव ने बताया कि प्राणिक हीलिंग की सहायता से हम किस प्रकार अपनी शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक उपचार कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने बताया कि रविवार दिनांक 7 मई 2023 तथा बृहस्पतिवार 18 मई 2023 को प्रातः 11:00बजे से शाम 4:00बजे तक फ्री हीलिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में भाग लेने के लिए जी एम सी के एस प्राणिक हीलिंग सेंटर चाईबासा, मधु बाजार (बजाज वर्कशॉप के सामने) चाईबासा आए और अपना नाम रजिस्टर करवाने के लिए 9279 411 205 संपर्क करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More