
चाईबासा।आज पश्चिम सिंहभूम जिले के खुंटपानी प्रखंड स्थित पुरुनिया स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के अनुशंसा पर उनके करकमलों से आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र कुमारदुंगी के राष्ट्रीय स्तर के 20 खिलाड़ियों के बीच खेल उपकरण का वितरण किया गया। सभी खेल उपकरण जिला डी०एम०एफ०टी० फंड से मुहैया कराया गया है। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि इन खेल उपकरण के सहायता से पश्चिम सिंहभूम जिले के मेधावी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे और अपने देश और जिले के लिए पदक जीत कर ला सकेंगे साथ ही साथ उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार चौधरी, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री हरेंद्र कुमार सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री गंगाधर नाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



