CHAIBASA NEWS :जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में घर से भटकी युवती को परिवार से मिलाया गया
चाईबासा।पिछले दिनों हरिद्वार रुड़की उत्तराखंड निवासी स्वीटी उर्फ अपूर्वा सिंह पिता सुरेशचंद्र लापता हो गई थी, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से भूलवश वह पुरी उत्कल हरिद्वार एक्सप्रेस में बैठ गई जिसे चक्रधरपुर स्टेशन में टीटी ने अकेले एवं बिना टिकट की यात्रा करते पकड़ा और पूछताछ किया, युवती की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसे रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया था, उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी के माध्यम से सचिव को सभी जानकारी दी गई, सचिव महोदय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को संरक्षण देने का निर्देश दिया, इस बीच युवती के परिजनों से संपर्क हो जाने और उनसे बातचीत के बाद लड़की के पिता उसको लेने के लिए हरिद्वार से निकल चुके थे, इस प्रक्रिया से पहले प्राधिकार के सचिव महोदय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बेटी और पिता से बात की गई और उनके पहचान को सत्य पाया गया, स्टेशन मास्टर से संपर्क कर पिता और बेटी को फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल रहने की व्यवस्था की गई, विधिक सेवा प्राधिकार एवं आरपीएफ पोस्ट से पिता ने अपनी बेटी अपूर्वा को अपने संरक्षण मे लेकर सकुशल पूरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस से पिता और बेटी को सकुशल अपने घर भेज दिया गया।
Comments are closed.