Chaibasa News :समाज गौरव सम्मान से सम्मानित हुए त्रिशानु राय

0 243
AD POST

चाईबासा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति चाईबासा शाखा प०सिंहभूम झारखण्ड द्वारा पवित्र सावन माह के शुभ अवसर पर शनिवार देर शाम स्थानीय राजस्थान भवन में सामाजिक सम्मान -२०२२ का आयोजन किया गया ।प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय को सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहकर धरातल स्तर के सेवा में निष्ठा पूर्वक कार्य निर्वाहन करने पर मारवाड़ी महिला समिति चाईबासा शाखा की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह झारखण्ड प्रदेश मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष मंजू खण्डेलवाल के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । उल्लेखनीय है कि त्रिशानु राय विगत कई वर्षों से जरूरतमंद , असहाय , बेसहारा , वृद्धों , घायलों की सेवा करते आ रहे है । अस्वस्थ पशुओं का भी ईलाज करा चुके हैं । प्रतिदिन सामाजिक सेवा के कार्य में निःस्वार्थ लगे रहते हैं । रक्तदान शिविरों , स्वास्थ्य शिविरों में सक्रिय रहते हैं । किसी भी प्रकार की विपदा में लोगों की सहायता के लिए बिना किसी भेदभाव के हमेशा तत्पर रहते हैं और बिना किसी विलंभ के तत्काल सहायता हेतू उपलब्ध रहते हैं । मारवाड़ी महिला समिति , चाईबासा शाखा ने इनकी समाज सेवा को देखते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया है ताकि इनका उत्साह बना रहे ।
त्रिशानु राय को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाने पर शहर की आम जनता विशेष कर युवा वर्ग में काफी प्रसन्नता है और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इसका स्वागत किया है ।
मौके पर मारवाड़ी महिला समिति चाईबासा शाखा की अध्यक्ष कविता शर्मा , सचिव सोनी पिरोजीवाला , प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमलता अग्रवाल , प्रांतीय सचिव प्रभा पाड़िया , अंचल प्रमुख रजनी मोहता , गोमती नेवेटिया , ममता खिरवाल सहित मारवाड़ी महिला समिति , चाईबासा शाखा की सदस्यगण उपस्थित थे ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

21:17