Chaibasa News :माहुरी वैश्य मंडल , माहुरी महिला समिति एवं माहुरी नवयुवक समिति द्वारा सम्मान समारोह सह अभिनंदन का किया आयोजन
चाईबासा।माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी महिला समिति एवं माहुरी नवयुवक समिति द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद में चयनित छात्र अक्षय कुमार एवं सेंट्रल बैंक में चयनित प्रियांशु गुप्ता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत भाषण देते हुए वैश्य मंडल के अध्यक्ष श्री दिलीप राम ने कहा कि यह समाज के लिए गर्व की बात है कि समाज के युवा श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान में नामांकन करा रहे हैं इनसे ना केवल समाज का विकास होता है
अपितु युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा का भी काम करता है की छोटे से शहर में रहते हुए सीमित संसाधनों के बीच भी वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने अक्षय के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव श्री अजय प्रसाद के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की प्रारंभिक शिक्षा चाईबासा के डीएवी स्कूल से पूरी हुई इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बिरला स्कूल पिलानी से प्राप्त की जहां वे अपने वाणिज्य संकाय में टॉपर रहे तथा स्नातक उन्होंने संत जेवियर कोलकाता से पूरी की। इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल के रंजन प्रसाद, सचिव अजय प्रसाद, अरुण कुमार, सौरभ प्रसाद ने भी अपनी शुभकामनाएं अक्षय कुमार को दी साथ ही महिला समिति से शीला माथुर ने भी अपनी शुभाशीष दी एवं महिला समिति की ओर से उनका अभिनंदन किया तथा नवयुवक समिति की ओर से सर्वेश प्रसाद ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनका अभिनंदन किया कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए अक्षय ने बताया की यह उनका दूसरा प्रयास था जब उन्हें भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के नामांकन में सफलता प्राप्त हुई पहले प्रयास के बाद असफल रहने पर माता-पिता का सहयोग बहुत ही आवश्यक होता है और प्रेरणा का काम करता है उन्होंने बताया कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं की इस अवसर पर उन्हें अपने परिवार एवं माता पिता का भरपूर सहयोग मिला उन्होंने आशा व्यक्त की की समाज से आने वाले समय में और भी युवा इस दिशा में सफलता प्राप्त करें और समाज तथा देश का नाम रोशन करें साथ ही साथ समाज से उन्होंने अपने आगे के भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की। इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल के सदस्य महिला समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
Comments are closed.