Chaibasa news:खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव ने की संचालित कार्यो की समीक्षा

0 208
AD POST

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- नई दिल्ली के संयुक्त सचिव श्री मिन्हाज आलम के अध्यक्षता तथा जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, वन प्रमंडल पदाधिकारी -चाईबासा सत्यम कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी-सारंडा प्रजेश जेना, सहायक कार्यपालक अभियंता-भारत सरकार ए.के दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं गैर सरकारी संगठन प्रदान के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जल शक्ति अभियान (कैच द रेन कैंपेन-2022) अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया। समीक्षा बैठक के उपरांत संयुक्त सचिव के द्वारा जानकारी दिया गया कि जल शक्ति मंत्रालय-भारत सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित जल संरक्षण व संचयन के कार्यों का जायजा लिया जाना है। जिसके तहत आज सभी संबंधित पदाधिकारियों व हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई है, तत्पश्चात आगामी दो दिवस में स्थलीय अवलोकन करते हुए जल संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यों तथा इस निमित्त तैयार कार्य योजनाओं का अनुश्रवण भी किया जाना है। आज की समीक्षा बैठक में पीपीटी के माध्यम से संयुक्त सचिव को योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया। जिसमें जिले के भौगोलिक स्थिति सहित जानकारी को साझा करते हुए बताया गया कि जिले में अब तक जल संरक्षण एवं जल संचयन के निमित्त कुल 15946 योजनाओं को पूरा किया गया है तथा 7749 योजनाओं में कार्य जारी है। इसी प्रकार वृक्षारोपण के तहत जिले में कुल 5409 योजनाएं प्रगति पर है तथा 11 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में संयुक्त सचिव को अवगत करवाया गया कि जिले में भूमि विकास के तहत संचालित विभिन्न कार्यों के आलोक में 13415 योजनाओं को पूरा किया गया है तथा 8268 योजनाएं संचालित है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में कुल 6 योजनाएं के आलोक में भी कार्य संचालित है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:28