CHAIBASA NEWS :पुण्यतिथि पर याद किए गए भगवान बिरसा मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , सांसद गीता कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि*

चाईबासा : कांग्रेस भवन में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई । जिला मुख्यालय में भगवान बिरसा के चित्र पर झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा सहित कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा महान वीर योद्धा एवं कर्मठ क्रांतिकारी वीर सपूत थे उन्होंने अंग्रेजों के दाँत खट्टे किए ।
सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा

मुंडा ने आदिवासियों की अस्मिता और पहचान के लिए एक सशक्त आंदोलन चलाया था। इसी दौरान कम संसाधन में अंग्रेजी साम्राज्यवाद से लोहा लिया और औपनिवेशिक शोषण के खिलाफ उलगुलान का आह्वान किया ।
पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने एक स्वर में अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर आदिवासी, दलितों तथा दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया ।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कु , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , राकेश कुमार सिंह , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , भागरथी बारीक , संतोष सिन्हा , रवि कच्छप , राज कुमार मिश्रा , राजू कारवा , अभिजीत चन्द्र दास , सत्या मिश्रा ,सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.