
चाईबासा।: विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता दल यूनाईटेड के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात की। चाईबासा स्थित मंत्री के निजी आवास में मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने मंत्री को जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके समाधान की मांग की। जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने बताया कि मंत्री को मनोहरपुर विस क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही मनोहरपुर विस क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पेयजल की किल्लत से अवगत कराया। मंत्री को जानकारी दी कि मनोहरपुर विस क्षेत्र के सोनुवा, गोइलकेरा, आनंदपुर, गुदड़ी व मनोहरपुर के शहरी इलाकों के अलावा सुदूर क्षेत्र के लोगों को आज भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है। लोग चुआं व नदी के पानी सेवन करने को मजबूर है। दूषित पेयजल का सेवन कर लोग बीमार हो रहे है। जलापूर्ति को लेकर कई योजनाएं चल रही है, लेकिन संवेदक व विभाग की लापरवाही से योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने मंत्री को हर परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की। मंत्री ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि सरकार का लक्ष्य है राज्य के हर घर तक पाइप लाइन से शुद्ध पानी पहुंचाया जाए। इस दिशा में यूद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे है।


