चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत जंगीबुरू घाटी में टैंकर पलटने से चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश के आदेशानुसार प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह घटनास्थल की जांच करने पहुंचे. इस दौरान राजीव कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से उनके ग्राम मुंडासाई जाकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने और तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की. उन्होंने प्राधिकार के माध्यम से विभिन्न सरकारी प्रावधानों के अनुरूप पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित भी किया. इस दौरान पीड़ित परिवार के परिजन, ग्रामीण मुंडा विशु तामसोय सहित कई ग्रामवासी और पीएलवी विकास दोदराजका और अरुण विश्वकर्मा भी उपस्थित थे.
Comments are closed.