Chaibasa News :चंद्रशेखर दास के रूप में प० सिंहभूम में कांग्रेस को मिला नया अध्यक्ष

87

चाईबासा : चाईबासामें शनिवार को पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी की अध्यक्षता में नए जिलाध्यक्ष का अभिनंदन समारोह सह पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य रुप से शामिल हुए झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकु । सभी प्रकोष्ठ, विभाग संगठन के अध्यक्ष-चेयरमैन एवं प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास को फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की गई, इसी अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम को भी फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, इसके पूर्व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लिया, एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति जिला अध्यक्ष के रूप में प० सिंहभूम जिला का जिम्मेवारी मिलने पर आभार व्यक्त किया । पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष के रूप में पदभार लेने के उपरांत चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सबों का सहयोग लेकर कार्य करेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा एवं सभी वरिष्ठ जनों से विचार-विमर्श कर शीघ्र जिला कमिटी गठन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे, इसी अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पार्टी संगठन को मजबूत करने की सीख दी साथ ही उन्होंने अपने द्वारा हर सहयोग करने की बात कहा ।
विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि बहुत दिनों से स्थाई अध्यक्ष की मांग पार्टी के लोगों द्वारा की जा रही थी प्रदेश नेतृत्व ने स्थाई अध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी हित में बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है । चंद्रशेखर दास के जिलाध्यक्ष बनने पर कांग्रेस पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा । महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीतिमा बारी बोदरा ने कहा कि महिलाओं की टीम एक साथ मिलकर कार्य करेंगी और हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करेगी ।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी, इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी के योगदान की पार्टी जनों ने याद किया और सराहना की । समारोह का संचालन नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन सरायकेला – खरसावां जिलाध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम ने किया ।
मौके पर कांग्रेस के प्रितम बांकिरा , निसार अहमद , डॉ.नंदलाल गोप , त्रिशानु राय , पूनम हेम्ब्रम , हसलुद्दीन खान , सुनित शर्मा , जितेंद्रनाथ ओझा , देवराज चातर , मायाधर बेहरा , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , राज कुमार रजक , कमल लाल राम , राजेश शुक्ला , अनूप कर्ण , अभिजीत चटर्जी , देवकी कुमार , अनुप्रिया सोय , जय प्रकाश महतो , जानवी कुदादा , नूतन ज्योति सिंकु , सरस्वती दास , विशाल शर्मा , सावित्री सिरका , रजनीश बिरुवा , रश्मि ब्यूटी बानरा , सुमिता सिंकु ,
अविनाश कोड़ाह , मो.सलीम , विश्वनाथ तामसोय , विवेक विशाल प्रधान , संजय रवि , ललित कर्ण , जादोराय मुंडरी , मुकेश कुमार , रविन्द्र बिरुवा , रमेश ठाकुर , रवि मुंडरी , आलोक बिरुली , रामेश्वर बाहानदा , शैलेश गोप , लियोनार्ड बोदरा , चंद्रमोहन गौड़ , जय प्रकाश लागुरी ,दिकु सावैयां , ललित कुमार दोराईबुरु , हरि गोप , कैरा बिरुवा , प्रमोद बेहरा , राहुल पुरती , मंजीत प्रधान , साकारी दोंगो , बालेश्वर हेम्ब्रम , ईस्माईल सिंह दास , रंजीत यादव , मासुम रजा , आमोद साव , आफताब आलम , चंचल यादव , डॉ. क्रांति प्रकाश , बसंत गोप , राजेश महतो , राकेश कुमार सिंह , विकास वर्मा , राणा बोस , लाल मोहन दास , सनातन बिरुवा , संतोष सिन्हा , गुरुचरण सोनकर , सुरेश सावैयां , पूर्ण चन्द्र कायम , जीतु बारी , संदीप सन्नी देवगम , सिंगराय गोप , राजेश दास , अजित कांडेयांग , अमित मुखी , रवि कच्छप , दानिश हुसैन , पोंडेराम सामड , विजय कुमार दास , सुखलाल हेम्ब्रम , सुशील हेस्सा , बिरसा कुंटिया , संजय गोप , नंदगोपाल दास , अभिजीत चंद्र दास , सुरज चंपिया , सुरज मुखी , रविंद्र बिरुवा , सुभाष राम तुरी , हरीश चंद्र बोदरा , आनंद कुमार गोप ,
बिर सिंह कायम , काजल गोराई , सिद्धेश्वर बोयपाई , केदार कालिंदी , मो.साजिद , मोहन कुमार मौलिक , मुमताज हुसैन , मो.सादोर , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More