CHAIBASA-चाईबासाः मनोहरपुर के जोजोगुट्टु के नामावीर टोला में चार साल पहले पिता की हत्या करने वाला पुत्र आज मां की लाठी से पीट-पीटकर कर दी हत्या, फिर घर के सामने ही शव के जला कर चिता पर खाया मुर्गा
संतोष वर्मा
चाईबासा।ऐसा कपुत नहीं चाहिए जो चार साल पहले अपनी पीता कि हत्या कर दिया और आज वहीं पुत्र अपनी सग्गी मां को लाठी डण्डा से पीट कर हत्या करने के बाद अपनी ही मां के चिता पर मुर्गा बना कर खाया।यह दिल दहलाने व पुत्र के नाम पर कलंक कहलाने वाली हादसा कहीं और कि नहीं पश्चिमि सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली जोजोगुट्टु के नामावीर टोला कि है। इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में चार साल पहले पिता की हत्या करने के बाद शुक्रवार की देर रात प्रधान सोय ने अपनी मां सुमी सोय की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।जब घटना की जानकारी गांव के लोगों को सुबह तब मिली, जब बेटा को मुर्गा खाते हुए देखा। बेटा ने ही बताया कि उसने मां की हत्या करने के बाद शव को घर के सामने जला दिया और उसके बाद उसमें मुर्गा भी चिता पर बनाकर खाया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने आरोपी को बांध दिया और पुलिस को बुलाकर इस कपुत को पुलिस के हाथों सौंप दिया।घटना
जोजोगुट्टू नमावीर टोला की है।घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जोजोगुटटू नमावीर टोला की है। गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी शराब का आदि है। शुक्रवार की रात वह शराब पीकर घर आया था। इस बीच ही मां के साथ कुछ कहा-सुनी हुई होगी। उसके बाद उसने मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इधर पुलिस घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पहूंचे तथा हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की छान बीन में जुट गया।हत्यारा पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या का कारणों के सध में पुछ ताछ कर रही है। उसने घटना के कारणों का खुलासा अब तख नहीं हो पाया है। वहीं पिता की हत्या के अरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
*चार साल पहले पुत्र नें किया था पिता की हत्या*
चार साल पहले पिता की हत्या करने के बाद आरोपी जेल गया था। जेल से हाल ही में वह छूटा है। वह अपने मां के साथ ही रहता था। ठंड के कारण गांव के लोग शाम ढलते ही सो जाते हैं। इस कारण से लोगों को घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी।
Comments are closed.