चाईबासा -कौशल विकास केंद्र पाताहातू में प्रशिक्षित युवक-युवतियों के बीच जॉब ऑफर लेटर का किया गया वितरण
चाईबासा।
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के द्वारा चाईबासा के पाताहातू में संचालित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षित 26 युवक युवतियों के.बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण किया गया। यह सभी युवक-युवतियां हाल में ही नौकरी पर प्रशिक्षण करने के उपरांत प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनियों के द्वारा चयनित किए गए हैं।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि यह काफी हर्ष की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित पाताहातू स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षणरत युवक-युवतियों को प्रसिद्ध कंपनियों के द्वारा चयनित किया गया है।चयनित सभी नव युवकों से मेरी अपील है कि वह अपने आप को एक रोल मॉडल के रूप में परिवार एवं मित्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हुए उन्हें भी प्रशिक्षण पाने के लिए प्रेरित करना है जिससे इनके साथ उसी क्षेत्र के रहने वाले अन्य युवक युवतियां भी आत्मनिर्भर बन पाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपको सुविधाएं मुहैया करवा सकती है लेकिन आपकी मेहनत इस जॉब लेटर को आप तक पहुंचाती है। मेरे द्वारा आप सबों को आपके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं हैं, आप स्वयं सशक्त बने एवं सशक्त राज्य के निर्माण में अपना योगदान दें।
[the_ad id=”53865″]
उपायुक्त ने कहा कि जिले के उप विकास आयुक्त के द्वारा इस कौशल विकास केंद्र के संचालन में काफी सराहनीय दायित्व का निर्वहन किया गया है।जब इस केंद्र के लिए हम सभी भवन की तलाश में थे तो उप विकास आयुक्त के द्वारा इस जर्जर भवन को कम लागत में वर्तमान स्थिति में लाते हुए केंद्र संचालन का कार्य प्रारंभ करवाया और आज जिसका हमें सुखद परिणाम नजर आ रहा है।
Comments are closed.