
जमशेदपुर.14 मई
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य जवाहर लाल सिन्हा ने श्रम विभाग के दो पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।इन दो पदाधिकारीयो की शिकायत झारखंड सरकार के निगरानी विभाग को की गई है ।इस मामले मे एक पत्र ए डी जी निगरानी विभाग को एक पत्र लिखा गया है.पत्र में ये कहा गया है कि जमशेदपुर में पदस्थापित मुख्य कारखान निरीक्षक व उपकारखाना निरीक्षक अरुण कुमार मिश्र और मुख्य कारखाना निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह पर कई आरोप लगाए है ।

पत्र मे कहा गया है कि दोनो अधिकारी मिलकर अपने पद का दुरपयोग करते हुए अपने परिजनो और मित्रो के साथ मिलकर कई कंपनियो में व्यापार करते है इन लोगो ने दुसरे संस्थानो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरायकेला जिला के आदित्यपुर में अवस्थित हेजटेक इंण्डिया को लाभ पहेचाने का काम किया इस कारण इन दोनो ने मिलकर हेजटेक इण्डिया को छोङकर सभी अन्य दुसरे संस्थानो की मान्यता नवम्बर- दिसम्बर वर्ष 2013 में ही रद्द कर दिया है ।
क्योकि कई कंपनियो की लिफ्टींग टुल्स एण्ड ट्रैक और प्रेशर भैसल की जांच मार्च माह मे ही होती है.और यह कारोबार कई करोङो का होता हैं।और हेजटेक इण्डिया को कई कंपनियो का काम मिला है जिसमे प्रमुख रुप से लार्फाज ,टाटा पावर .टाटा स्टील. टाटा मोर्टस .एसीसी सीमेंट.और आई एस डव्लु पी है ।और हेजटेक इण्डिया में इनकी हिस्सेदारी है इस कारण इनको भी लाभ हो रहा है ।
इसके अलावे इन दोनो पर कई गंभीर आरोप भी है इसलिए इन दोनो की पद की व्यासायिक कऱण की जांच करते हुए इन दोनो को कङी से कङी सजा दी जाए ताकि कोई दुसरे पदाधिकारी इस प्रकार का काम न करे।