सहरसा-बाबा मटेश्वरधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रथम सोमवारी को किया जलाभिषेक

92
AD POST

 

4558c83c-2568-4ba9-87e4-700395db84d2

ब्रजेश भारती

AD POST

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।

एसडीओं ने फीता काट श्रावणी मेले का किया उद्धाघाटन

प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम बलवाहाट कांठों में श्रावण मास कि प्रथम सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोले को जलाभिषेक किया वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने फीता काट कर एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का उद्धाघाटन कियज्ञं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां जो शिवलिंग है वह देश दुनिया में अदभुत हैं। प्रशासनिक पहल कर मंदिर परिषर को विकसित करने कि जरूरत है साथ ही पर्यटन विभाग को भी इस मंदिर कि ओर घ्यान आर्कषित करने कि जरूरत हैं। वही एक मास तक चलने वाले मेले पर कहा कि मेले से आपसी भाई चारे का विकास होता है साथ ही आज कि भगदौर कि जिंदगी में मेले से मनोरंजन भी प्राप्त होता हैं। इससे पूर्व रात 12 बजे के बाद मंदिर का द्वार खुलते ही मुंगेर के छर्रापटटी से जलभर कर 109 किलोमीटर पैदल चलकर आये डाकबम कांबरियों ने जलाभिषेक किया लगभग 10 हजार डाकबम कांबरिया के जलाभिषेक करने का अनुमान लगाया गया हैं। वही 50 हजार से अधिक सामान्य श्रद्धालुओं के द्वारा जल चढ़ाने का अनुमान लगाया गया। उद्वधाटन के मौके पर अंचलाधिकारी धमेन्द्र पंडित, बख्तियापुर पुलिस सर्किल इन्सपेक्टर आरके शरण,बलवाहाट थानाध्यक्ष सुमन कुमार,कमेटी के जितेन्द्र सिह बधेल,प्रसुन सिह,रामचन्द्र मुखिया,कृत नारायण सिह,शिव नारायण राय,चन्द्र्रकिशोर यादव,नरेश सिह,रामाधार सिह,शिवेन्द्र साह,मुन्ना भगत,भवेश ठाकुर,दीपक कुमार सिह आदि मौजूद थे।
मुंगेर जिले के छर्रापटटी से जल भरते है कांबरिया- मुंगेर जिले के छर्रापटटी जलभर कर सहरसा मानसी रेलखंड के अलावे अन्य रास्तों से करीब 109 किलोमीटर कि यात्रा कर डाकबम एवं कांबरिया यहां जलाभिषेक के लिये आते हैं। छर्रापटटी से जलभर कर आने वाले कांबरियों के सेवा के लिये फनगों हाल्ट से कोपरिया गांव सलखुआ सैनीटोला चौक सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर ग्रामीणों के द्वारा स्टाल लगाया जाता हैं।
स्वयं अकुरित है शिवलिंग-बाबा मटेश्वरधाम का अनोखा शिवलिंग स्वंय अंकुरित हैं।यह शिवलिंग 14 वीं शताब्दी कि बताई जा रही हैं।समतल जमीन से करीब 40 फीट उंचाई पर यह मंदिर स्थापित है शिवलिंग कि मोटाई करीब 4 फीट हैं। शिवलिंग के चारों ओर करीब एक इंच खाली स्थान है जिनमे पानी भरा रहता है गर्मी के मौसम में खाली स्थान में पानी का स्तर उपर चला आता है वही बरसात में नीचे चला जाता हैं।
प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना है मंदिर- उत्तर बिहार का मिनी बाबा धाम का रूप ले चुका यह मंदिर अभी तक प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है आज भी सरकार कि ओर से कोई सहायता मंदिर को नही मिल रहा है स्थानिय लोग एवं मंदिर कमेटी ही यहां मेले का आयोजन करती है साथ ही मंदिर के रख रखाव में भी सहयोग से ही काम होता हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More