सहरसा-मानसी रेलखंड पर दुसरे दिन भी परिचालन रहा बंद,कटाव विरोधी कार्य जारी | Bihar Jharkhand News Network

सहरसा-मानसी रेलखंड पर दुसरे दिन भी परिचालन रहा बंद,कटाव विरोधी कार्य जारी

49
AD POST

4558c83c-2568-4ba9-87e4-700395db84d2

ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)

पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के ठप होने के दुसरे दिन कटाव निरोधी कार्य जारी रहा। दुसरे दिन फनगो हॉल्ट के निकट स्पर संख्या छह और सात के बीच सोमवार को कटाव जारी रहा.वही कोसी बैराज से ढ़ाई लाख क्युसेक पानी छोड़े जाने की वजह से कटाव स्थल के आसपास जलस्तर मे भी वृद्धि देखी गई है।डीआरएम सुधांशु शर्मा लागातार कटाव निरोधी कार्य की निगरानी कर रहे है।

तीस वैगन अनलोडिंग हुआ बोल्डर

रविवार को उनतीस वैगन बोल्डर कटाव स्थल पर अनलोडिंग के बाद रविवार शाम ही तीस वैगन बोल्डर फनगो हॉल्ट पहुंच गया परन्तु अँधेरा हो जाने की वजह से वह लौट कर धमारा घाट चला गया.फिर सोमवार सुबह वैगन की गाड़ी फनगो हॉल्ट पहुंची और सुबह-सवेरे नौ बजे बोल्डर से अनलोडिंग का कार्य शुरू हुआ.वही अनलोडिंग के बाद कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य मे थोड़ी सुस्ती देखी जा रही है।

AD POST

चीफ इंजीनियर पहुंचे फनगो

सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत फनगो हॉल्ट के निकट हो रहे कटाव निरोधी कार्य का जायजा लेने रविवार रात्रि ही चीफ इंजीनियर ब्रह्मानंद चौधरी फनगो हॉल्ट पहुंचे और सोमवार सुबह से शाम तक वह फनगो हॉल्ट मे ही मौजूद रहे.समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा और डीईएन कोर्डिनेशन महबूब आलम के साथ दिन भर उन्होंने कटाव सम्बन्धी चर्चा की और दिशा-निर्देश दिये.मौके पर सहायक मंडल अभियंता तरुन कुमार दास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

पुल संख्या 47 पर बढ़ा जलस्तर

बीते दो दिनों से कोसी बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से सोमवार को फनगो हॉल्ट के निकट पुल संख्या 47 के पास जलस्तर बढ़ने की खबर है.जानकारी मुताबिक सोमवार को पुल संख्या 47 के पास का जलस्तर 37.00 पहुँच गया जो इस साल का सर्वाधिक जलस्तर है और मात्र खतरे के निशान से एक मीटर दूर है.वही आशंका व्यक्त की जा रही है की मंगलवार शाम तक यह जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जायेगा।

खगड़िया सांसद ने रेलमंत्री को स्थिती से कराया अवगत-

सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने सोमवार को केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर फनगो कटाव से हुऐ रेल परिचालन बंद से मंत्री को अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि फिरोज आलम ने दुरभाष पर बताया कि रेलमंत्री ने सांसद की बातों को सुना सांसद केसर ने फनगो हाल्ट के समीप एक पुल देने की बात कही जिस पर रेलमंत्री ने आश्वासन दिया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More