

ब्रजेश भारती

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
शनिवार को विधालय के समीप अज्ञात अपराधियों ने हमला कर गंभीर रूप से कर दिया था धायल
नगर पंचायत क्षेत्र के टेगौर पब्ल्कि विधालय के प्राचार्य प्रमोद भगत को गत शनिवार को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने के बाद उनके स्वास्थ कामना के लिये वुधवार को बड़ी दुर्गा स्थान मंदिर के प्रांगन में नगरवासियों के द्वारा हवन किया गयज्ञं इस अवसर पर हवन में मौजूद संतोष मोदी,शिवशक्ति,विष्णु कुमार,मनोहर डाडला,रवि कुमार आदि ने कहा की इस तरह अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है की बीच बाजार में लोगों को अपना शिकार बना रहा है जल्द अगर प्रमोद पर हुये हमले का अपराधी नही पकड़ा जाता तो हमलोग उग्र आंदोलन को मजबुर हो जायेगे इनलोगों का कहना था की यहां अपराधी मस्त प्रसाशन पस्त हो गया है आये दिन कोई ना कोई घटना को अपराधी अंजाम दे रहे है प्रसाशन कुंभकर्णी निंदा में सोती रहती हैं। यहां बताते चले की 10 सितंबर को अपने विधालय के समीप प्रार्चाय को तीन नकाबपोश अपराधियों ने राड से प्रहार कर गंभीर रूप से धायल कर सड़क के किनारे मरा समझ छोड़ दिया जब स्थानिय लोगों ने देखा तो सड़क दुर्धटना समझ उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन घटना स्थल के समीप लगी सीसीटीबी कैमरे में देखने के बाद अपराधियों के द्वारा हमला की बात सामने आई विभिन्न स्थानों पर ईलाज के बाद धायल प्राचार्य को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया हैं।
