बोकारो । जिले के बेरमो में कोयले से लदे बीस ट्रको के कागजातों की हो रही है जांच। बेरमो थाना और जरीडीह थाना मे लगे हुए है सभी ट्रक। बंगाल से कोयला लेकर सभी ट्रक झारखंड के बोकारो के नवाडीह होते हुए बिहार जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने के बद सभी ट्रको को डीटेन करके कागजो कि जाॅच कि जा रही है।
बेकारो के बेरमो क्षेत्र मे गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो पुलिस ने की शुक्रवार की रात करीब बीस ट्रकों को जब्त किया है। इनमें से दस ट्रक जरीडीह थाना में और लगभग दस ट्रक बेरमो थाने में रखे गए हैं।
बोकारो पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लदे ट्रक पुरूलिया से डुमरी होते हुए बिहार जा रहा हैं। इसी आधार पर बोकारो एसपी कार्तिक एस ने बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में बोकारो एसपी कार्तिक एस ने बताया कि फिलहाल सभी ट्रकों के कागजातों को खनन विभाग के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Prev Post
Comments are closed.