
जमशेदपुर।
भाजपा, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रतिनिधि, जनसुविधाएंँ मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त से मिलकर उपायुक्त के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से माँग रखी है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनारी ‘डी’ रोड स्थित टाटा लीज क्षेत्र का एक बड़ा भूखंड का काफी तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने जानना चाहा कि अखीर इस जमीन का अतिक्रमण कराने के पीछे कौन है। ऐसा कौन व्यक्ति है जिसपर कोई कानून लागू नहीं हो रहा है तथा वह कौन है जो कानून से भी ऊपर है। प्रतिनिधिमंडल ने भूखंड का अतिक्रमण अविलंब रोकने तथा उन व्यक्तियों का नाम उजागार कर उसपर कार्रवाई करने की माँग की है। साथ ही उन सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की माँग रखी गयी है जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।

ज्ञात हो कि सोनारी ‘डी’ रोड में टाटा लीज का एक बड़ा भूखंड स्थित है। उक्त भूखंड का कुछ लोगों द्वारा काफी तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है। विदित हो कि कोई व्यक्ति द्वारा जब कोई छोटा सा भी निर्माण कार्य किया जाता है तो जाँच करने के लिए स्थानीय थाना, टिस्को लैण्ड डिपार्टमेंट का तहसीलदार एवं जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारी पहुँच जाते हैं। परंतु इतना बड़ा भूखंड का अतिक्रमण होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, ललन द्विवेदी, विकास सिंह, सुर रंजन राय, दीपु सिंह, उमा शंकर सिंह, राजेश साव, अमरेंद्र पासवान, चुन्नू भूमिज, अभिषेक शुक्ला आदि उपस्थित थे।