JAMSHEDPUR-भाजपा ने डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया, शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास।

66

जमशेदपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने स्मृति दिवस के रूप में मनाया। बुधवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव समेत पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि
कि आज हम ऐसे महापुरुष का बलिदान दिवस मना रहे हैं, जिन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने की प्रेरणा का बीजारोपण किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई दलों ने यह मान लिया था कि अनुच्छेद 370 समाप्त नहीं हो सकता, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। श्री दास ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुटमणि था, है और हमेशा रहेगा। कहा कि जो सपना जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, आखिरकार उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से डॉ मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण करने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने और प्लास्टिक मुक्त वातावरण निर्माण की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम संचालन महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राकेश सिंह ने किया।

विभिन्न मंडलों ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस: भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया गया। विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। कई मंडलों में गोष्ठी आयोजित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिन्हा, महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह, जिला मंत्री पुष्पा तिर्की, जितेंद्र राय, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, कार्यालय प्रभारी बोलटू सरकार, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, आईटी सेल प्रभारी नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, सोशल मीडिया प्रभारी बिनोद कुमार सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति अधिकारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचीराम बाउरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद निसार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बीनानंद सिरका, रश्मि भारद्वाज, नीलू झा, रमेश नाग, रमेश बास्के, दिलीप पासवान, सूरज कुमार, राज मिश्रा, गणेश मुंडा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More