
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,28 मार्च
भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने गुरुवार को पोटका क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। पार्टी प्रवक्ता अनिल मोदी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पोटका जाने के क्रम में विद्युतवरण महतो में प्रमुख चौक- चौराहों पर रुक कर वहां लोगों से मुलाकात कर उनका सहयोग मांगा। अभियान के दौरान विद्युत ने आसनबनी, बनगोड़ा, बांधडीह, तोडकासाई, तिलाबेड़ा, कुलडीहा, जादूगोड़ा, नरगा आदि क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वे लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को चुनाव के बाद हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि लोग उन्हें नेता के रूप में जानें। वे चाहते हैं कि लोग उन्हें बेटा और भाई के रूप में जानें और अपने ही बीच का समझें। इस दौरान लोगों ने भी उनसे खुलकर बातें कीं और चुनाव में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.