
जमशेदपुर।

शहर के युवा उपन्यासकार अंकित पाठक द्वारा भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर लिखी गयी लगभग पचपन पन्नों की पॉकेट बुक ” इट्स ऑल अबाउट माही ” का आज विधिवत विमोचन भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ । मौके पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार , पूर्वी विस. क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल , भाजपा नेता राजेश शुक्ला , राम सिंह मुंडा , अनिल सिंह ने पॉकेट बुक का विमोचन किया । इससे पूर्व भाजपा कार्यालय में पार्टी की ओर से शहर के युवा उपन्यासकार अंकित पाठक का ज़ोरदार अभिनंदन भी किया गया । भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें शॉल एवं स्मृति-चिंन्ह भेंटकर उनके प्रयासों को सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
भाजपा हुनरऔर प्रतिभा को हमेशा सम्मान करती है-दिनेश
पुस्तक विमोचन के दौरान अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कम पन्नों में एक क्रिकेट प्रशंसक के अपने स्टार खिलाड़ी के प्रति दीवानगी को अभिव्यक्त करते हुए अंकित पाठक ने पूरे देश में अपनी लेखनी का जलवा दिखाकर शहरवासियों को गौरवांवित किया है । उनके पिता मनोज पाठक भाजपा के पूर्व टेल्को मण्डल अध्यक्ष रहें हैं , कारन्तः अंकित की भी रूचि भाजपा के गतिविधियों में विशेषकर रही है । उन्होंने कहा कि प्रतिभा और हुनर को उचित सम्मान देना भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकताओं में है । उन्होंने अंकित पाठक को इस पॉकेट बुक के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएँ भी व्यक्त किए । कार्यक्रम को पवन अग्रवाल ,राजेश शुक्ला , मुकुल मिश्रा ने भी संबोधित किया ।
55 पन्नो का है किताब-लेखक
इस दौरान आयोजन को संबोधित करते हुए युवा उपन्यासकार अंकित पाठक ने कहा कि अपनी अभिव्यक्ति को पॉकेट बुक के रूप में प्रकाशित करने का मुख्य कारण यह रहा की जो लोग उपन्यास एवं किताबें पढ़ने के आदि नहीं है , उन्हें कम पन्नों में क्रिकेट प्रेमी जो की माहि समर्थक है , उसके विषय में पढ़ने की जिज्ञासा उतपन्न हो । अंकित ने 55 पन्नों के अपने पॉकेट बुक ‘इट्स ऑल अबाउट माही’ में बताया है कि कैसे युवाओं के दिलों की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी के प्रति उनके चाहने वालों की दीवानगी हद से गुजरती है । कैसे धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट पर सीमा रेखा के पार जाती गेंद उनके प्रसंशकों की आयु में एक वर्ष की बढ़ोत्तरी कर जाती है । उनके उपन्यास में एक युवती का भी चित्रण किया गया है जिसे उक्त युवक ( धोनी प्रशंशक ) के विपरीत यह सब कुछ बिल्कुल नगवार और हास्यास्पद लगता है । दोनों युवक और युवती जमशेदपुर के हीं निवासी दर्शाए गए हैं जो दिल्ली में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे होते हैं । इस कहानी में धोनी के प्रथम अंतराष्ट्रीय शतक के अलावे वर्ष 2007 एवं 2011 विश्वकप का विशेष चित्रण किया गया है । कई वर्षों से धोनी पर बुक लिखने के उनके सपने को घोड़ाबांधा निवासी अजिताभ बोस के सहयोग और मार्गदर्शन से पूर्ण किया जा सका जो पेशे से लेखक हैं । इट्स ऑल अबाउट माही को ऑथर्स इंक पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है । बुक की ऑनलाइन डिमांड इतनी है कि पिछले दस दिनों के भीतर हीं इस पॉकेट स्टोरी बुक की पहली एडिशन लगभग शेष होने के कगार पर है । अंकित के अनुसार , सोशल मीडिया के माध्यम से यह बुक चर्चा में आई है । धोनी के प्रशंसक इसे ख़ासा पसंद कर रहे हैं और प्रमोशन में भी मदद मिल रही है ।
कौन कौन थे मौजुद
पुस्तक विमोचन के दौरान उपन्यासकार अंकित पाठक , भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार , अंकित के पिता मनोज पाठक , मुकुल मिश्रा , पवन अग्रवाल , राम सिंह मुंडा , राजपति देवी , अनिल सिंह , पंकज सिन्हा , पप्पू मिश्रा , श्रीराम प्रसाद , प्रोबिर चटर्जी राणा , के अलावे काफ़ी संख्या में भजपाजन उपस्थित रहें ।
