
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,18 जुन
राज्य में गिरती विधी व्यवस्था ,बिजली और पानी की व्यवस्था को लेकर भाजपाईयो ने जमशेदपुर के जिला समाहरणालय के समीप धरना दिया।घरना को संबोधित करते हुए भाजपा के जमशेदपुर पुर्वी के विधायक और पुर्व प्रदेश अध्यक्ष रधुवर दास ने कहा कि जब से झारखंड में युपीए की सरकार बनी है तब से यहाँ की विधी व्यस्था चौपट हो गई है कानुन नाम की चीज नही रह गई है।हत्या लुट और छिनतई जैसी घटना आम हो गई है।सरकार किस प्रकार इस पर नियत्रण करे इस पर कोई निती नही बन रही है । उन्होने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए है। भाजपा सरकार से कह रही है अगर इस मामले में जल्द कोई निर्णय लेती है तो भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार अंदोलन चलाएगी ।
जमशेदपुर के भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि झारंखड सरकार अपाहीज सरकार है इसकी कोइ निती सिंद्धान्त नही हैं। इस सरकार का एक ही काम है कि किस प्रकार राज्य को किस प्रकार का लुट खसोट किय. जाए। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि इस सरकार को उखाङ फेकने का.
इस दौरान धरना में सांसद विद्युत वरण महतो ,विधायक रघुवर दास , प्रदेश प्रवक्ता अमर्प्रित सिंह काले , जिला अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव और तमाम जिले के पदाधिकारियो के साथ साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।