जमशेदपुर। बिस्टुपुर बाजार मसाला लाइन स्थित प्रिंस काम्प्लेक्स में बुधवार को शुभ मुहूर्त नामक वस्त्रों की दुकान का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दुकान के संचालक मालीराम अग्रवाल एवं ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यहां खास तौर पर ग्राहकों के लिए राजस्थान का साफा और दुपट्टा मुख्य आकर्षण होगा। ये दोनों उत्पाद राजस्थान से ही मंगाए गए है। इसके अलावा शादी में दूल्हा के लिए कुर्ता, पैजामा, शेरवानी, सूट, ब्लेजर, मोदी बण्डी आदि उपलब्ध है, इसकी कीमत 999 से लगभग 10 हजार रु तक है। उन्होंने कहा कि शादी का मौका दूल्हे और दुल्हन के साथ ही उनकी पूरी फैमिली और दोस्तों के लिए भी बेहद खास होता है। इसीलिए इस मौके पर सबकी कोशिश रहती है कि उनका पहनावा स्पेशल हो, इसका पूरा ध्यान इस दुकान (शुभ मुहूर्त) में रखा गया हैं। मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश अग्रवाल मुन्ना, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारिक, सुनील देबूका भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
Comments are closed.