
जमीन विवाद के कारण हुई हत्या
जमशेदपुर।

बीते 15 जुन को बिरसानगर थाना क्षेत्र के जॉन नम्बर-3 मे डाली सामद के हत्या के मामले मे जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले मे पुलिस ने महिला के परिजन सहित चार लोगो को हिरासत मे लिया है। और हत्या मे हरा रंग का मोटरसाईकिल के साथ साथ महिला के गले का चैन को बरामद कर लिया है।
इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि 16 जुन को बिरसानगर के ज़ॉन नबंर-3 की रहने वाली डॉली सामद की हत्या घर मे घुसकर चाकु मार कर हत्या कर दी गई थी।अनुसंधान के क्रम मे पता चला कि गोतिया लोगो ने षडयत्र के तहत उक्त महिला की हत्या कर दी। जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से म़ृतक महिला के गले से चैन भी ले लिया गय़ा था। उन्होने कहा कि जांच क्रम मे पता चला कि मृतक महिला का उसके देवर के साथ राजनगर की किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उसी कारण उक्त महिला की हत्या उसके देवर ,देवर का बेटा और दो दोस्तो ने मिलकर की किया गया। उन्होने कहा कि इस हत्या के लिए प्रेम सामद ने हरिहर सिह चम्पिया और रमेश बारी को 50रुपये मे सौदा तया किया गया है। एडबांस मे 20हजार दिये गए।उन्होने कहा कि इस मामले का सारे आरोपी को पकड़ लिया गया है। घटना के समय उपयोग किया गया बाईक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
बाद मे ये भी पता चला कि 15 जून को बिरसानगर थाना क्षेत्र में42 वर्षीय डाॅली सामद की चाकू मारकर हत्या का मामला।पुलिस ने किया खुलासा।देवर,देवर के बेटे और उनके दोस्तों ने जमीन विवाद में की हत्या।चारों आरोपी गिरफ्तार।बाईक बरामद।राजनगर में मृतका के पति के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
Comments are closed.